भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में सभी प्रखंड मुख्यालयों में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोलने का सपना अधूरा रह गया है। जिले के 16 प्रखंडों में 12 की जमीन का प्रस्ताव बिहार राज्य मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) ने खारिज कर दिया है। कॉम्फेड ने भेजी गई रिपोर्ट को अनुपयुक्त बताकर प्रस्ताव लौटा दिया है। अब फिर से स्थल चयन कर कॉम्फेड को रिपोर्ट भेजने की कवायद चल रही है। कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र देकर अनुपयुक्त स्थलों की सूची दी है। बताया गया कि इस्माईलपुर, गोपालपुर, रंगरा चौक, बिहपुर, खरीक, नारायणपुर, गोराडीह, जगदीशपुर, पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला और नवगछिया प्रखंड परिसर में आवंटित जमीन अनुपयुक्त है। बता दें कि होल-डे मिल्क पार्लर के लिए 15 गुना 15 वर्गफीट की जमीन ढूंढ़कर भेजने को कहा गया था। पत्र में कहा गया क...