गोपालगंज, मई 8 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता गोपालगंज जिले के थावे समेत 12 प्रखंडों में घोड़परास और जंगली सूअर किसानों की खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इन जंगली जानवरों को आखेट करने की योजना पर कार्रवाई नहीं हो रही है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने प्रभावित पंचायतों के मुखियों को अधिकृत किया है कि वे अपने क्षेत्र में घोड़परास और जंगली सूअरों से हो रही फसल बर्बादी को लेकर आवेदन भेजें। ताकि वन विभाग अनुमति देकर इन जानवरों का आखेट करा सके। लेकिन, पंचायत और प्रशासन के बीच समन्वय कमी के कारण हथुआ अनुमंडल के किसी पंचायत से अब तक आवेदन ही नहीं भेजा जा सका। मुखिया बोले- आवेदन की प्रक्रिया पता नहीं वृंदावन पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ के अध्यक्ष तारिक असलम उर्फ मुन्ना ने कहा कि आज तक न कोई बैठक की गई, न ही जंगली जानवरों के आखेट की प्रक्रिया...