नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Hazoor Multi Projects: मल्टीबैगर स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 2% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 44.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले पांच सालों में यह शेयर करीबन 36,800% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 12 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। अब कंपनी ने फंड जुटाने की घोषणा की है।हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स की बैठक अपडेट मल्टीबैगर स्टॉक ने एक्सचेंजों को सूचित किया, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स की फंड जुटाने वाली समिति की बैठक मंगलवार, 8 जुलाई, 2025 को हुई। फंड जुटाने वाली समिति की अपडेट कंपनी के वारंट के रूपांतरण के परिणामस्वरूप 4,212,000 इक्विटी शेयरों के आवंटन से संबंधित थी। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट ने निवेशकों को सूचित किया कि कंपनी की फंड जुटाने वाली समिति ने मंगलवार, 8 जुलाई, 202...