नई दिल्ली, जून 26 -- Penny Stock: इजरायल-ईरान युद्ध आदि जैसे भू-राजनीतिक तनावों के बढ़ने के कारण और हाल ही में ट्रंप टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार में अत्यधिक अस्थिरता देखी गई है। इसलिए, निवेशकों के लिए ऐसे स्टॉक ढूंढना बहुत मुश्किल है जो उन्हें अनुकूल रिटर्न दे सकें। इसे ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर (Hazoor Multi Projects) लेकर आए हैं। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर ने लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है।क्या है डिटेल कंपनी के शेयर की कीमत जून 2020 में Rs.0.12 थी, अब BSE पर Rs.39.86 पर कारोबार कर रही है। इसे परिप्रेक्ष्य में रखें तो पांच साल पहले स्टॉक में किए गए Rs.1 लाख के निवेश और समय के साथ बनाए रखने पर यह लगभग Rs.3.32 करोड़ हो गया होता। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर गुरुवार के कारोब...