बगहा, मई 15 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले में पैक्स चुनाव हुए छह माह हो गए। लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मनमानी के कारण नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को अभी तक प्रभार नहीं मिला है। जिसके कारण केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को इन पंचायतो में नहीं मिल रहा है। इसमें संयुक्त निदेशक सहयोग समितियां आर एन पांडे ने आधे दर्जन से ज्यादा सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी और एक क्लर्क की कार्य शैली पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है। जिन नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को प्रभार नहीं मिला है उसमें बगहा एक प्रखंड के बड़गांव पैक्स, नौतन प्रखंड के पूर्वी नौतन पैक्स, रामनगर समेत आधे दर्जन प्रखंडों के एक दर्जन से ज्यादा नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को निर्वाचन के 6 माह क...