गोपालगंज, अप्रैल 24 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि शहर के अरार मोड़ स्थित ग्रिड में लगे छह पावर ट्रांसफार्मरों के कंट्रोल पैनल में चल रहे रख-रखाव कार्य को लेकर जिले के 12 पावर सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति रोटेशन पर हो रही है। जिसके चलते भीषण गर्मी के बीच उपभोक्ता परेशान हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति के लिए ग्रिड में दो सौ एमवीए के तीन व 50 एमवीए के तीन पावर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। जिससे जिले के बरौली, झंझवा, चंदनटोला, मांझागढ़, थावे, मीरगंज के कुछ इलाके, तिरविरवां, बलुआ टोला, अरार मोड़, हजियापुर, कुचायकोट, बैकुंठपुर, गम्हारी आदि पावर सब स्टेशनों को बिजली आपूर्ति की जाती है। गर्मी में लोड बढ़ने के चलते ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मरों के कंट्रोल पैनल में खराबी आ गई थी। जिससे इन पावर सब स्टेशनों को आपूर्ति करने में परेशानियों का साम...