सहरसा, अगस्त 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों पर केंद्रीय चयन परिषद के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रो पर लगातार नजर रखी जा रही थी। परीक्षा 12 बजे मध्याह्न से दो बजे अपराह्न तक एक पाली में आयोजित की गयी।परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए छह जोनल दंडाधिकारी सह सामान्य प्रेक्षक, 36 स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, दो उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।परीक्षा पर डीएम व एसपी की भी नजर बनी हुई थी। सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी,एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों पर एक पाली में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित किया गया । सिपा...