लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- नए साल की पूर्व संध्या पर जिले की 12 महिलाओं का चयन आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर हुआ है। सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय चयन समिति ने सभी आवेदनों की जांच कर चयन प्रक्रिया पूरी की है। 12 पदों पर 1200 आवेदन किए गए थे। समिति ने अभिलेखों की जांच के बाद 12 कार्यकत्रियों का चयन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त 12 पदों पर 10 नवंबर से एक दिसम्बर तक आवेदन मांगे गए थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद के लिए 1200 आवेदन जमा किए गए। चयन समिति ने अभिलेखों की जांच के बाद वरीयता क्रम में 12 कार्यकत्रियों का चयन किया गया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि अभिलेखों की जांच के बाद पारदर्शिता के साथ चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि खमरिया दो, सिंगाही पूरब टोला, सिसौरा नासिर, रसूलपुर एक, जमहौरा, कल्लुआमोती, जिगनिया, भंगेल...