लखीसराय, मार्च 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में 80 ग्राम पंचायत में खेल मैदान निर्माण करने के लिए डीडीसी सुमित कुमार के द्वारा युद्ध स्तर से कार्य किया जा रहा है। जिसमें 12 खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। जिसके लिए मंगलवार को सभी मुखिया व रोजगार सेवक, पीओ के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक कर जमीन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा किया। जिला स्तर पर शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं मनरेगा के साथ संयुक्त बैठक कर खेल मैदान की सूची प्राप्त की गयी। साथ ही सभी प्रखंडों में मुखिया एवं मनरेगा कर्मी के साथ प्रखंड स्तर पर संयुक्त बैठक किया गया। जन-प्रतिनिधि के माध्यम से भी खेल मैदान की सूची कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया। डीडीसी सुमित कुमार के अनुसार कुल चिह्नित 80 खेल मैदान का भौतिक सत्यापन के उपरांत 68 खेल मैदान निर्माण का कार्य किया ज...