गिरडीह, जुलाई 2 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के 12 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में मनरेगा एक्ट की योजनाओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई की गई। प्रखंड के फुलझरिया, घाटकुल, गांडेय, फुलजोरी और जामजोरी में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 की योजनाओं की जनसुनवाई हुई। जबकि मेदनीसारे, ताराटांड़, उदयपुर, फुलची, कुंडलवादाह और दासडीह पंचायत में वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाओं की जनसुनवाई की गई। बता दें कि इसके पूर्व आडिट टीम के द्वारा लगातार 5 दिनों तक पंचायत की योजनाओं का भौतिक सत्यापन और योजनाओं के अभिलेख की जांच की गई। आडिट टीम ने पंचायत के सभी गांवों में आम सभा भी की। मंगलवार को जनसुनवाई कर सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने पंचायत में हुई गड़बड़ियों को ज्यूरी सदस्यों के बीच रखा। ज्यूरी टीम के सदस्यों ने योजनाओं में ह...