सासाराम, मई 12 -- डेहरी, एक संवाददाता। झारखंड से 12 नाबालिग बच्चियों को तमिलनाडु की एक फैक्ट्री में काम करने के लिए ले जा रहे एक तस्कर को आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। साथ ही सभी 12 नाबालिक बच्चियों को पूछताछ कर चाइल्ड लाइन सासाराम की टीम को हवाले कर दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी के उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास, प्रधान आरक्क्षी बृज भूषण मिश्रा, वरीय आरक्षी अभिमन्यु सिंह, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी व रेसुब गया के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी व गया की संयुक्त टीम द्वारा 12 नाबालिग बच्चियों के साथ प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति से पूछताछ की गई। जिस व्यक्ति से पूछताछ की गई, उसने अपना नाम पटना ज...