नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Tenneco Clean Air India IPO: अमेरिका मुख्यालय वाली टेनेको समूह समर्थित टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड ने अपने Rs.3,600 करोड़ के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की घोषणा की है। कंपनी का यह इश्यू 12 नवंबर 2025 को खुलेगा और 14 नवंबर को बंद होगा। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में होगा, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से Rs.101 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका प्राइस बैंड अभी तय नहीं किया गया है।पूरी तरह ऑफर फॉर सेल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, यह पूरा IPO कंपनी के प्रमोटर टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स द्वारा शेयरों की बिक्री के माध्यम से होगा। इससे मिलने वाली पूरी राशि प्रमोटर के पास जाएगी, यानी टेनेको क्लीन एयर इंडिया को इस इश्यू से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी। कंपन...