बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। विधान सभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश के आलोक में जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के सभा कक्ष में स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 08 नवम्बर से 12 नवम्बर 2025 तक 24 घंटे पालीवार कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष में सभी नौ विधानसभाओं के लिए अलग-अलग दूरभाष संख्याएं स्थापित की गई हैं। इससे मतदान अवधि के दौरान सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं शिकायतों के त्वरित समाधान में सुविधा होगी। चुनाव कार्य के सभी प्रक्रमों जैसे मतदान कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारियों का डिस्पैच सेंटर पर योगदान, अंतिम नियुक्ति पत्रों का वितरण, ईवीएम व वीवीपैट एवं अन्य सामग्री का वितरण, मॉक पोल, मतदान कार्य की निगरानी, विधि-व्यवस्था की स्थ...