भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे की टीम ने भागलपुर से उधना के लिए एकतरफा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 03415 भागलपुर-उधना अनारक्षित एकतरफा स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 नवंबर को सुबह 05 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 18 बजे उधना पहुंचेगी। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए एकतरफा भागलपुर से उधना के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दी जा रही है। प्लेटफार्म पर भी यात्रियों की जानकारी के लिए पोस्टर चिपका दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...