नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- IPO News: एक और कंपनी प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे रही है। Tenneco Clean Air India IPO अगले हफ्ते 12 नवंबर को खुल रहा है। निवेशकों के पास 14 नवंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 11 नवंबर को ही खुल जाएगा। कंपनी ने 378 रुपये से 397 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का लॉट साइज 37 शेयरों का बनाया गया है।किसके लिए कितना हिस्सा? Tenneco Clean Air India IPO का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 19 नवंबर को प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- Groww IPO पर दांव लगाने का आज आखिरी दिन,...