बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- 12 नये पहाड़ों में जल्द शुरू होगा पत्थर उत्खनन, भेजा गया प्रस्ताव लीज की तिथि हो रही समाप्त, 4 पहाड़ों में 5 दिसंबर तक बंद हो जाएगा उत्खनन दो पहाड़ों में जून तक तो एक पहाड़ में अगस्त माह तक होगा उत्खनन फोटो 17 शेखपुरा 01 - शेखपुरा का पचना पहाड़, जहां होगा पत्थर उत्खनन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के 12 नये पहाड़ों की लीज कराकर पत्थर खनन शुरू होगा। इसके लिए पांच हेक्टेयर पहाड़ का एक ब्लॉक बनाया गया है। डीएम आरिफ अहसन के स्तर से इन पहाड़ों की लीज कराने का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद लीज की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। जिला खनिज विकास पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि बनाये गये 12 ब्लॉकों का प्रस्ताव डीएम के माध्यम से सरकार को भेजा गया है। ये पहाड़ पचना, मटोखर कारे और बाजि...