गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर। 12 दिसंबर से छपरा-अमृतसर रेगुलर ट्रेन का संचलन किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए अमृतसर जाएगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचलन छपरा से 12 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को और अमृतसर से 13 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार किया जाएगा। 15135 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 दिसम्बर से छपरा से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान कर सीवान, पडरौना, कप्तानगंज होते हुए 2.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन 13 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से शाम 5.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर रात 11.55 बजे छपरा पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...