गुड़गांव, जून 9 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के स्थानीय नागरिक अस्पताल में गैर-संचारी विभाग के तत्वावधान में आयुष विभाग के सहयोग से 12 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप और मधुमेह के रोगियों को उनके रोगों से मुक्ति दिलाने की विधि सिखाना है। यह योग शिविर छह जून को शुरू हुआ था और 17 जून तक चलेगा। इसमें कुल 20 रोगी भाग ले रहे हैं, जिन्होंने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें से 8 उच्च रक्तचाप के रोगी हैं और 12 मधुमेह के रोगी हैं। योगाचार्य ज्योति हर दिन सुबह शिविर का संचालन कर रही हैं, और आयुष के डॉक्टर कुलभूषण इस शिविर का नेतृत्व कर रहे हैं। -------- - बिना दवा के रोग मुक्ति का संदेश डॉक्टर कुलभूषण ने बताया कि इस शिविर का आयोजन गैर-संचारी विभाग के माध्यम से हर साल किया जाता है। उन्होंने ज...