जमुई, जून 21 -- सोनो। निज संवाददाता आपदा प्रबंधन के जल सुरक्षा के तहत 12 दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तैराकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रखंड के दहियारी पंचायत के तेलियादह आहर में शुक्रवार को किया गया। शिविर के शुभारंभ के मौके पर सीओ सुमित कुमार आशीष ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीओ ने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशिक्षकों की पूरी टीम बच्चों के साथ लगातार मौजूद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके। इस पहल से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और जल दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कुल 70 बच्चों को दो पालियों में तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक पा...