बदायूं, सितम्बर 20 -- बिल्सी। कोतवाली पुलिस ने 12 दिन से लापता एक बुजुर्ग महिला को तलाश कर उसके परिवार के लोगों को सुपुर्द किया। महिला शाहजहांपुर जिले के कटरा की निवासी है। महिला की पहचान ओमवती के रूप में हुई है। उसके नाती सुदीप ने बताया कि ओमवती 12 दिन पहले लापता हो गई थीं। परिवार के लोगों ने उनकी काफी खोजबीन की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद शाहजहांपुर और अन्य थानों में भी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला ओमवती को तलाश कर लिया। प्रशिक्षु सीओ गौरव उपाध्याय ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि शाहजहांपुर जिले के कटरा निवासी ओमवती 12 दिन पहले लापता हुई थीं। जिन्हें पुलिस ने ढूंढ़कर उनके परिवार को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...