गाजीपुर, मई 5 -- जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उमरपुर से लापता छह बच्चे 12 दिन बाद अंबाला से लौटकर आते समय रेवतीपुर गांव से बरामद कर लिए गए। इसके लिए पांच टीमें लगतार खोजबीन कर रही थीं। इसकी जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। अपने बच्चे को पाकर परिजन राहत की सांस लिए। पुलिस ने करीब पांच सौ फुटेज बच्चों के विभिन्न स्थानों से खंगाला था। लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा था। ओमप्रकाश बनवासी निवासी ग्राम डेढ़गावा ने 25 अप्रैल को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उमरपुर ईंट- भट्ठे से 22 अप्रैल को छह बच्चे खेलते हुए लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ने दौरा कर बरामदगी करने के निर्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अप...