बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- 12 दिन से ठप पड़ा करगिल बस स्टैंड, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें रामचंद्रपुर से चल रही बसें, यात्रियों को बदलना पड़ा पड़ाव बसें नहीं चलने से होटल-ठेला कारोबार भी हुआ प्रभावित दुकानदार बोले- बोहनी तक नहीं हो रही, रोजी-रोटी पर असर फोटो: कारगिल बस स्टैन्ड: बिहारशरीफ के कारगिल बस स्टैन्ड प्रवेश द्वार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर का कारगिल बस स्टैंड एक बार फिर ठप हो गया है। पिछले 12 दिनों से यहां से कोई बस नहीं खुल रही, जिससे न सिर्फ यात्रियों को परेशानी हो रही है, बल्कि यहां के दुकानदारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। रामचंद्रपुर के बस स्टैंड से अब यात्रियों को गया के लिए बस पकड़नी पड़ रही है। वर्ष 2012 में निर्माण के बाद वर्षों तक बंद पड़ा यह बस स्टैंड 2018 में पटना हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुआ था। ...