चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा और कोल्हान वन प्रमंडल में पिछले 12 दिनों से एक दंतैल हाथी का कोहराम जारी है, वहीं दंतैल हाथी को पकड़ने में वन विभाग की टीम विफल साबित हो रही है। नौ जनवरी को मझगांव प्रखंड के बेनीसागर में 12 घंटे तक घेरावंदी करने के बाद भी हाथी वन विभाग की टीम को चकमा देकर जंगल में भाग खड़ा हुआ। इसके बाद से ही वन विभाग की टीम दंतैल हाथी को टेस नहीं कर पा रहा है। वहीं दंतैल हाथी नहीं पकड़ने से चाईबासा और कोल्हान जंगल के दर्जनों गांव के लोग खौफ के साये में जीवन यापन करने को मजबूर है। स्थिति यह है कि ग्रामीण शाम ढलते ही लोग अपने अपने घर को छोड़ कर सुरक्षित स्थल खोजना शुरुकर दाते है। आग जला कर पुरुष कर रहे है पहरेदारी दंतैल हाथी के खौफ से बच्चे और महिलाएं गांव के सुरक्षित स्थल पर चली जाती ...