मुरादाबाद, जुलाई 26 -- नगर निगम की जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाली आधिकारिक वेबसाइट बीते 12 दिनों तक ठप रही जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वेबसाइट बंद होने के कारण प्रमाणपत्र से संबंधित कार्य पूरी तरह रुक गए थे और निगम कार्यालय में 1386 आवेदन लंबित हो गए। रोजाना दर्जनों लोग नगर निगम कार्यालय के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी। अब यह पोर्टल दोबारा सक्रिय हो चुका है और निगम प्रशासन ने प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब लोगों को टाउनहॉल स्थित मुख्य कार्यालय में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि निगम ने प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को चार जोनल कार्यालयों में बांट दिया है। अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है कि नई व्यवस्था के तहत सभी लंबित आवेदनों का प्रमाण पत्र जल्द जार...