रांची, मई 17 -- झारखंड और बिहार के बीच चलने वाली दो ट्रेनें 2 हफ्तों के लिए बंद रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए रेलवे ने बताया कि गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 12-12 दिन तक अप-डाउन में टाटानगर स्टेशन नहीं आएंगी। इससे दो महीने पहले टिकट बुक करा चुके बिहार और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी परेशानी होगी। आइए जानते हैं रेलवे ने इन ट्रेनों के बारे में क्या-क्या जानकारी दी है। रेलवे के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून तथा दुर्ग से 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को टाटानगर नहीं आएगी। वहीं उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून तथा ऋषिकेश से 22 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को टाटानगर नहीं आएगी। ये ट्रेनें अब कटक से संबलपु...