बिहारशरीफ, जून 12 -- 12 दिनों से मोटर खराब, अस्ता के 5 वार्डों में पानी के लिए मचा हाहाकार भीषण गर्मी में पेयजल के लिए तरस रहे लोग, अधिकारी बोले- जल्द होगी आपूर्ति फोटो: जलमीनार: थरथरी के डीहा गांव का जलमीनार। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड की अस्ता पंचायत के डीहा गांव में नल-जल योजना पिछले 12 दिनों से ठप पड़ी है। जलमीनार का मोटर जला होने के कारण पंचायत के पांच वार्डों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। इससे हजारों की आबादी पानी के लिए तरस रही है। इस भीषण गर्मी में लोग पीने के पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। पंचायत के वार्ड संख्या 9, 10, 11, 12 और 13 में पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। सलेमपुर के अवधेश सिंह और नितीश कुमार ने बताया कि लोग किसी तरह दूसरों के घरों से पानी मांगकर काम चला रहे हैं। छोटकी डीहा निवासी अशोक प्रसाद ने क...