बाराबंकी, अगस्त 5 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव में बीते 12 दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। इसमें एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि दो लोगों का उपचार कराया जा रहा है। सोमवार को पिया जहर: बिहुरा गांव के मनीष कुमार (32) पुत्र सतगुरु प्रसाद ने पारिवारिक विवाद के चलते सोमवार को घर में रखा खरपतवार नाशक दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व मनीष का अपनी पत्नी सरिता से विवाद हुआ था, तब से वह मायके में रह रही थी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर पिया है। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इससे पहले 23 जुलाई को मनीष के रिश्तेदार 18 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र रामचंद्र ने अज्ञ...