मुरादाबाद, मई 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम रानीनांगल गांव में सोमवार रात अचानक एक-एक करके 50 से अधिक गोदामों में आग लगने से गांव के तमाम कारोबारियों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। 12 दमकल,4 नगर पंचायत टैंक और अन्य संसाधानों की मदद से 15 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। घटना से पूरे गांव के कारोबारी सदमे में हैं। कुछ महिलाएं ने रोते हुए बताया कि काफी परिवारों ने बैंकों से लोन लिए हैं। भीषण आग में सब कुछ खाक होने से कई के कारोबार ही खत्म हो गए हैं। इस दौरान मुरादाबाद के पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी, पूर्व विधायक युसूफ अंसारी सहित मुरादाबाद के कई नेताओं ने गांव का दौरा किया। सोमवार की रात 7:00 बजे आग लगने के बाद देर रात तक गांव में आग लगती रही और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझती रही। इस दौरान15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एवं नगर पंचायत भोजप...