भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पेंशनर संघर्ष मोर्चा के सह-संयोजक अमरेंद्र झा ने कहा कि 15 मृत पेंशनरों की विधवाओं को 12 अगस्त तक फेमिली पेंशन लागू नहीं किया जाता है तो वे राष्ट्रपति को त्राहिमाम संदेश भेज देंगे। बकौल झा, सात मई को पेंशनर संघर्ष मंच एवं कुलपति के बीच हुई वार्ता में पेंशनरों के सात सूत्री मांगों पर समझौता हुआ। नामित मृत पेंशनरों की विधवाएं समझौते के बाद से फेमिली पेंशन लागू करने को लेकर पेंशन सेक्शन समेत अन्य पदाधिकारियों से गुहार लगा रही हैं, लेकिन आज तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया। यहां तक कुलपति ने सभी फाइल्स पर डिस्कस लिखकर रजिस्टार को लौटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...