लखनऊ, अक्टूबर 7 -- केजीएमयू में 13 अक्तूबर से एमबीबीएस नए बैच की शुरुआत होगी। इसकी कवायद तेज कर दी गई है। रैगिंग से बचाव से लेकर हॉस्टल तक की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिन छात्र-छात्राओं को हॉस्टल चाहिए उन्हें 12 अक्तूबर तक रिपोर्टिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। केजीएमयू में एमबीबीएस की 250 व बीडीएस की 100 सीटे हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। 13 अक्तूबर से एमबीबीएस व बीडीएस बैच का आगाज होगा। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को रैगिंग से बचाव के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। हॉस्टल से लेकर क्लास तक बाउंसर व सुरक्षाकर्मियों की अगुवाई में नए छात्र-छात्राओं को लाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। हेल्पलाइन नम्बर भी चस्पा किए गए हैं। छात्रों को भी दिए गए हैं। जरूरत...