मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधुबनी । जपा कार्यालय में हुई डकैती की घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से आर्म्स व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात राजनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्र किशोर टुड्डू को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति किसी अपराधिक घटना का अंजाम देने जा रहा है। वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए पुलिस टीम कसियौना पुल के पास पहुंची। एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति वहां से गुजर रहा था। रोकने पर भागने लगा। पुलिस कर्मी खदेड़ कर तीनों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए रविन्द्र कुमार सिंह, राजीव रंजन रौशन तथा नवीन कुमार खजौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान रविन्द्र कुमार सिंह के कमर से एक देशी कट...