धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद। नवंबर महीने में टिकट चेकिंग में सक्रिय भूमिका निभाने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने सम्मानित किया। डीआरएम कार्यालय सभागार में 12 टिकट चेकिंग स्टॉफ को सीनियर डीसीएम ने उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीनियर डीसीएम ने कहा कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मी राजस्व वृद्धि में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये कर्मी रेलवे की फ्रंटलाइन टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। इनके सतत एवं समर्पित प्रयासों से रेलवे न केवल अधिक अनुशासित बन रहा है, बल्कि आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहा है। इस अवसर पर एसीएम कोचिंग राजीव कुमार, चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर आरएन झा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...