रांची, जुलाई 10 -- पिपरवार, संवाददाता। सावन के पावन माह की शुरुआत पर पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बेंती गांव से श्रद्धालुओं का एक जत्था देश के 12 ज्योतिर्लिंग और चार पवित्र धामों के दर्शन हेतु रवाना हुआ। इस बार कुल 18 युवा श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए हैं। यात्रा की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग से होगी। इसके बाद श्रद्धालु भीमाशंकर, घृष्णेश्वर तथा शिरडी साईं धाम के दर्शन करेंगे। श्रद्धालु वहां से दक्षिण भारत की ओर प्रस्थान करते हुए तमिलनाडु में रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग और फिर आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी के दर्शन करेंगे। आगे की यात्रा में वे मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंचकर अपनी संपूर्ण 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा को पूर्ण करेंगे। इसके साथ ही चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री...