कौशाम्बी, फरवरी 25 -- स्थानीय नया बाजार स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को महाशिवरात्रि को लेकर भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने 12 ज्योतिर्लिंगों की सुंदर झांकी तैयार की। इस विशेष आयोजन में अभिभावकों और विद्यार्थियों ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ सभी ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। एनडी कांवेंट के बच्चों ने 12 ज्योतिर्लिंगों की आकृतियां बनाया। इसमें सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर, बैद्यनाथ, रामेश्वरम, घृणेश्वर, मल्लिकार्जुन और केदारनाथ ज्योतिर्लिंग शामिल थे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में ऐसे आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति आस्था मजबूत होती है। विद्यालय के प्र...