लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- उत्तराखंड के गंगोत्री से 10 माह पहले शुरू की गई पदयात्रा शुक्रवार को गोला पहुंची जहां यात्रा पर निकले संत का जोरदार अभिनंदन किया गया। 17 सितंबर 2024 को 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और पूजन के लिए 11000 किलोमीटर लंबी उत्तराखंड के गंगोत्री से शुरू की गई पदयात्रा 25 जुलाई को गोला पहुंची, जहां नगरवासियों द्वारा यात्रा पर निकले संत का भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा कर रहे दिल्ली निवासी मुकेश ठाकुरान ने बताया कि अब तक वे 11 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुके हैं और अब अंतिम पड़ाव केदारनाथ की ओर रवाना हो रहे हैं। उनका संकल्प है कि सभी ज्योतिर्लिंगों की पूजा करके देश में शांति, सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह यात्रा 11000 किलोमीटर की है। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर संत का स्वागत कर सम्मानित किया। हर हर म...