देवघर, जून 10 -- देवघर। इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों की सत्रांत परीक्षाएं 12 जून से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2025 तक चलेगी। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देवघर के अंतर्गत संताल परगना तथा गिरिडीह जिले में कुल नौ परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन केन्द्रों पर सभी पालियों में कुल 62 हजार 891 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए इग्नू क्षेत्रीय निदेशक (प्र.)अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा की समय-सारणी इग्नू के वेबसाइट पर प्रदान की गयी है। एडमिट कार्ड इग्नू के वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट इग्नू डॉट एसी डॉट इन पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक एचटीटीपीएस://इग्नू डॉट समर्थ डॉट ईडीयू डॉट इन द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। सभी परीक्षा केन्द्रों को अनिवार्य निर्देशन दे दिया गया है। विगत रविवार को इसके लिए केंद्राधीक्षकों की ए...