लखीमपुरखीरी, मई 23 -- लखीमपुर। पलिया इलाके को बाढ़ के कहर से बचाने के लिए शारदा नदी के चैनालाइजेशन व ड्रेजिंग से संबंधित काम तेजी से चल रहा है। यह काम सीसीटीवी की निगारानी में हो रहा है। इसमें अभी तक कुल 11 लाख घन मीटर से अधिक सिल्ट हटाई जा चुकी है। हालांकि इस काम को पहले एक जुलाई तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब यह तारीख कम हो गई है। अब विभाग को 12 जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य मिला है। शारदा नदी की ड्रेजिंग और चेनलाइजेशन के काम का निरीक्षण करने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले महीने पलिया आए थे। इसके बाद पलिया क्षेत्र को बाढ़ से बचाने की कवायद और तेज हो गई। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पलिया में शारदा नदी के चैनलाइजेशन के काम को पूरा करने की डेड लाइन एक जुलाई थी, लेकिन इसको और बढ़ा दिया गया है अब यह 12 जून तक हो गई है। उन्होंने बताया कि बड़े ...