लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने, फसलों के उत्पादन देखभाल के लिए जागरूक करने को शासन ने ग्म पंचायतों में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। इस अभियान को लेकर डीएम ने कार्ययोजना जारी कर दी है। कृषि विभाग के अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों की तीन टीमें गठित की गई हैं। एक दिन में एक टीम तीन ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम में शामिल होगी। डे आफिसर को जिम्मेदारी दी है कि वह निर्धारित समय पर ज्यादा से ज्यादा किसानों का एकत्र करे। जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी ने बताया कि खरीफ में उगाई जाने वाली फसलों को लेकर किसानों को आधुनिक तकनीक, जलवायु परिवर्तन प्रभावरोधी कृषि पद्धतियों की जानकारी देने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान को मिशन के रूप में शुरू किया गया है। ग्राम पंचायत भवन, कृषि क...