धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रांची से भागलपुर के बीच प्रस्तावित श्रावणी मेला स्पेशल को मंगलवार को मंजूरी मिल गई। 12 जुलाई से 11 अगस्त के बीच रांची-भागलपुर स्पेशल रांची से हर शनिवार, सोमवार और बुधवार को 14 ट्रिप चलेगी। वापसी में भागलपुर-रांची स्पेशल को 13 जुलाई से 12 अगस्त के बीच रविवार, मंगलवार व गुरुवार को 14 ट्रिप चलाने की घोषणा हुई है। ट्रेन में नौ स्लीपर, तीन जनरल और दो एसएलआर सहित 14 आईसीएफ की बोगियां होंगी। 08610 रांची-भागलपुर स्पेशल रांची से रात 11 बजे रवाना होगी। ट्रेन रात सवा एक बजे बोकारो, सुबह 4.05 बजे धनबाद रुकते हुए जसीडीह, झाझा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज (दोपहर 11.57 बजे) रुकते हुए दोपहर एक बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में 08609 भागलपुर-रांची स्पेशल भागलपुर से दोपहर 1.45 बजे खुलेगी और शाम 7.35 बजे जसीडीह र...