संभल, जुलाई 7 -- सावन की पावन बेला में शिवभक्तों की आस्था से सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिले में यातायात विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। कांवड़ यात्रा और सावन सोमवार को सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है, जो 12 जुलाई से प्रभावी होगा। इस दौरान जिले के 10 प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। विशेष रूप से भारी और व्यवसायिक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रोका भी जा सकेगा। 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है, जबकि पहला सावन सोमवार 14 जुलाई को है। ट्रैफिक प्लान 12 जुलाई से लागू होगा। इसके अलावा 22 जुलाई की सुबह 8 बजे से लेकर 23 जुलाई शाम 6 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा, क्योंकि इन दो दिनों में शिवरात्रि के चल...