बागपत, जुलाई 11 -- बागपत विधायक योगेश धामा ने गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी दी कि 12 जुलाई को प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण बागपत दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधायक ने बताया कि उनके अथक प्रयासों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के चलते गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण की घोषणा कर सकते है। इसके अंतर्गत मिल की क्रय क्षमता में वृद्धि और जनरेशन प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के किसानों और गन्ना उत्पादकों के लिए वरदान साबित होगी। कार्यक्रम का आयोजन बागपत शुगर मिल परिसर में होगा, जिसमें मंत्री लक्ष्मी नारायण विस्तार योजना की जानकारी देंगे और भविष्य ...