किशनगंज, जुलाई 10 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह 12 जुलाई को किशनगंज दौरे पर रहेंगे। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो शकील ने बताया कि आप सांसद संजय सिंह 12 जुलाई को किशनगंज में वक्फ बोर्ड से जुड़ी समस्याओं और मतदाता सूची पुनरीक्षण में हो रही व्यापक अनियमितताओं के विरोध में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ,वोटर बचाओ, बिहार बचाओ को संबोधित करेंगे।यह जनसंवाद कार्यक्रम 12 जुलाई को दोपहर जिला मुख्यालय के चूड़ी पट्टी स्थित बज़्मे अदब कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...