लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के 12 जिलों में मंगलवार को 16 वृहद गोसंरक्षण केंद्रों का शुभारंभ किया गया। राजधानी स्थित पशुपालन निदेशालय में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने वर्चुअल माध्यम से इन गोसंरक्षण केंद्रों का लोकार्पण किया। प्रत्येक वृहद गोसंरक्षण केंद्र पर चार सौ गोवंशीय पशुओं को रखने की व्यवस्था की गई है। कुल 25.61 करोड़ रुपये खर्च कर इनका निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोसंरक्षण केंद्रों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। गौशालाओं में चारा, भूसा व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उपचार के लिए औषधियों की भी किसी कीमत पर कमी न हो। जिन जिलों में यह गोसंरक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं, उनमें ललितपुर में तीन, श्रावस्ती में दो और झांसी, भदोही, प्रताप...