मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 12 जिलों को छोड़कर कहीं भी शिक्षकों का वेतन संरक्षण का निर्धारण नहीं हुआ है। विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर हुई समीक्षा में यह सामने आया है। अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर मुजफ्फरपुर समेत 26 जिलों के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है। इसके साथ ही 95 फीसदी से कम शिक्षकों को वेतन देने वाले जिले के डीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ देते हुए वेतन भुगतान करने वाले जिलों में अररिया, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिला शामिल है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बाकी के सभी जिले हर हाल में तीन दिनों के भीतर भुगतान कर दें। पटना व पूर्णिया में 62 फीसदी शिक्षकों को ही मिला वेतन समीक्षा में सभी तरह के श...