नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Avana Electrosystems IPO: पावर सेक्टर की कंपनी अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स का आईपीओ 12 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 56 से 59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में कुल 59.70 लाख शेयर शामिल हैं, जिनका कुल साइज करीब 33.43 करोड़ से 35.22 करोड़ रुपये के बीच है। इसमें 51.76 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के तहत जारी किए जाएंगे, जबकि 7.94 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। यह आईपीओ NSE के SME प्लेटफॉर्म NSE Emerge पर लिस्ट होगा।क्या है डिटेल रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ में न्यूनतम बोली 2,000 शेयरों की है, यानी एक लॉट के लिए करीब 1.12 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वहीं न्यूनतम आवेदन राशि 4,000 शेयर यानी लगभग 2.24 लाख रुपये रखी गई है। आईपीओ में 35% हिस्सा व्यक्त...