जौनपुर, दिसम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बैठक नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर में शनिवार को हुई। जिसमें आगामी 12 जनवरी को होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। सम्मेलन की चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया की पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के डेढ़ हजार से अधिक शिक्षक इस सम्मेलन में प्रतिभाग करके शिक्षक समस्याओं और आगामी संघर्षों की रूपरेखा तय करेंगे। मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय सम्मेलन में विधान परिषद निर्वाचन 2026 में संगठन के प्रत्याशी को वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने बताया की विभिन्न समितियों में महत्वपूर्ण लोगों को शामिल करके पूरे सम्मेलन को दिव्य और भव्य बनाया जाएगा। बैठक में प्रांतीय मंत्री ...