किशनगंज, जनवरी 11 -- किशनगंज। संवाददाता 132/33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र किशनगंज में विंटर मैंटेनेंस का कार्य किए जाने को लेकर सोमवार 12 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता विश्वजीत कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य दो बजे तक किया जाएगा। इस वजह से 33 केवी ठाकुरगंज, 33 केवी पश्चिमपाली , 33 केवी पूरबपाली और बहादुरगंज, पोठिया फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त ससमय से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाऐगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...