कटिहार, जनवरी 11 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव सोमवार को जनवरी को कटिहार रेल मंडल का निरीक्षण करेंगे। जीएम सबसे पहले कटिहार स्टेशन का जायजा लेंगे। इसके बाद बालुरघाट, राधिकापुर के अलावा दालकोला, बारसोई, अलुआबाड़ी के अलावा अमृत भारत स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जीएम न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन का निरीक्षण किया गया। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई ट्रेनों और कई योजनाओं का शुरूआत 17 और 18 जनवरी को वर्चुअल तरीके से किए जाने की संभावना है। इसी को लेकर एनएफआर के जीएम सहित जोनल स्तर के कई वरीय अधिकारी कटिहार रेल मंडल के विभिन्न कार्यों का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...