रिषिकेष, अप्रैल 8 -- ओआईएमटी में मंगलवार को नोवा नेक्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट शिविर में विभिन्न पदों पर 12 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। मंगलवार को मुनिकीरेती स्थित ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नोवा नेक्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञों द्वारा संस्थान के छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया। जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। ओआईएमटी के निदेशक डा. प्रवीण राठी ने बताया कि संस्थान के 12 होनहार छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी नोवा नेक्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। कहा कि बीसीए से आदित्य और ऋषुभ को यूआई यूएक्स डिजाइन की भूमिका में चयनित किया गया है। वहीं आईटी सेल्स के लिए बीसीए के हर्ष, अंजलि, महेश, सिद्धार्थ और शिवांशु तथा बीएसस...