मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खरौना स्थित नवोदय विद्यालय में जूनियर के साथ मारपीट के मामले में 12 चिन्हित बच्चों को सस्पेंड कर उनके घर भेज दिया गया है। ये सभी बच्चे 10वीं कक्षा के हैं। तीन दिन पहले यह घटना हुई थी। इन बच्चों पर आगे भी कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया चल रही है। नवोदय विद्यालय में मारपीट मामले में इन बच्चों को नवोदय के दूसरे ब्रांच में भेजा जा सकता है। हालांकि, इससे पहले इनके अभिभावकों को बुलाया जाएगा। इसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा। नवोदय विद्यालय में इस तरह का मामला सामने आने के बाद अब बच्चों की काउंसिलिंग कराने को लेकर स्कूल में शुरूआत की गई है। बच्चों के व्यवहार में इस तरह की अक्रामकता को रोकने को लेकर काउंसलर नियुक्त हुए हैं। स्कूल में अब हर बच्चे की काउंसिलिंग होगी। इसके लिए अलग से काउंसिलिंग कक्षा...